गृह मंत्री अमित शाह करेंगे कई कार्यक्रमों में शिरकत
अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री तथा गांधीनगर के लोकसभा सांसद अमित शाह आज गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू)के दीक्षांत समारोह के अलावा कुछ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-11 12:43 GMT
अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री तथा गांधीनगर के लोकसभा सांसद अमित शाह आज गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू)के दीक्षांत समारोह के अलावा कुछ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
श्री शाह कल रात यहां आये पहुंचे थे।
वह पहले गांधीनगर में गुजरात पुलिस की एक साइबर परियोजना का उद्घाटन करेंगे। वह रेलवे संबंधी कुछ परियोजनाओं का भी उद्घाटन करने के बाद जीटीयू के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।
शाम को वह अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर के तहत आने वाले अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में भी अपने समर्थकों के साथ मुलाकात करेंगे। वह कल सुबह नयी दिल्ली लौट जायेंगे।