घर खरीदारों ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी, घर दिलाने व रजिस्ट्री की गुहार
नेफोवा के बैनर तले ग्रेनो वेस्ट में एकमूर्ति पर सैंकड़ों घर खघ्रीदार जुटे। सभी घर खघ्रीदारों ने पोस्टकार्ड पर मुख्यमंत्री को अपनी परेशानियां लिखी
ग्रेटर नोएडा। नेफोवा के बैनर तले ग्रेनो वेस्ट में एकमूर्ति पर सैंकड़ों घर खघ्रीदार जुटे। सभी घर खघ्रीदारों ने पोस्टकार्ड पर मुख्यमंत्री को अपनी परेशानियां लिखी। जिन्हें 13 साल बाद घर नहीं मिला है उन्होंने अपनी समस्या लिखी और जिन्हें घर मिला लेकिन रजिस्ट्री छह साल बाद भी नहीं हुई है उन्होंने अपनी परेशानियां लिखी। नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि प्राधिकरण और बिल्डरों के नेक्सस में आम घर खघ्रीदार पिसता जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 17 हफ्ते से प्रदर्शन जारी है। मुख्यमंत्री भी हमारी समस्याओं को जानते हैं लेकिन आज भी हमलोग परेशान हैं। आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा कि उम्मीद थी कि सरकार दो-तीन हफ्तों के प्रदर्शन के बाद हमारी बात सुन लेगी, लेकिन अब तो 17 हफ्ते बीत गए हैं।
उन्होंने कहा कि हमने जिस घर के लिए पैसा दिया वो हमें क्यों नहीं मिल रहा ये समझ नहीं आ रहा है। मुख्यमंत्री के सामने अपनी मुसीबत रखने वाले सैंकड़ों घर खघ्रीदारों का कहना है हघ्कि मुख्यमंत्री को चिट्ठी में हमने अपने लगातार जारी संघर्ष की जानकारी दी है।
उनका कहना हौ कि अगर सरकार पहल करे तो घरों के रुका कंस्ट्रक्शन भी शुरु होगा और घरों की रजिस्ट्री भी।