घर खरीदारों का ग्रेनो वेस्ट में 26वें सप्ताह भी प्रदर्शन रहा जारी

रजिस्ट्री और घरों के पजेशन की मांग को लेकर लगातार लोग अपने परिवार के साथ कर रहे हैं प्रदर्शन;

Update: 2023-06-05 06:18 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर और रजिस्ट्री की मांग को लेकर हर रविवार की तरह इस हफ्ते भी घर खघ्रीदारों ने प्रदर्शन किया। घर खघ्रीदार लगातार मांग कर रहे हैं कि रुके हुए प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन शुरू हो, वहीं जिन प्रोजेक्ट में घर मिल गए हैं, लेकिन रजिस्ट्री अभी तक नहीं हुई है, वहां रजिस्ट्री शुरु हो। 26 हफ्ते से लगातार घर खघ्रीदार हर रविवार को धरना, प्रदर्शन कर रहे हैं।

घर खघ्रीदारों के आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे राजकुमार, महेश यादव, दीपांकर कुमार और चंदन सिन्हा ने कहा है कि हम अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाते रहेंगे, शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा।

 

लगातार प्रदर्शन में शामिल रहे सुबोध सिंह, शशांक माहेश्वरी, सुजीत कुमार, विभूति, अनुपमा मिश्रा का कहना है कि इतने हफ्ते के प्रदर्शन के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है।

उनका कहना है कि उनके प्रदर्शन की वजह से ही रजिस्ट्री और पजेशन देने पर सरकार और अथॉरिटी विचार करती दिख रही है, लेकिन जब तक समाधान नहीं होता कुछ कह नहीं सकते। व

हीं घर खघ्रीदार मिहिर गौतम, दिनकर, राकेश, अजय कठुरिया, शंकर का कहना है कि हर सोसायटी के लोगों को आंदोलन से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस आंदोलन की सफलता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पहली बार घर खघ्रीदारों की समस्याओं पर हर स्तर पर चर्चा होती दिख रही है।

आंदोलन में इको विलेज-2, इको विलेज-3, अजनारा होम्स, क्या ग्रीन्स वन, संस्कृति प्रोजेक्ट, एक्वा गार्डन, ऐपेक्स गोल्फ एवेन्यू सहित कई सोसायटियों के लोग शामिल हुए।

Full View

Tags:    

Similar News