89 साल की उम्र में हॉलीवुड अभिनेत्री निकेल निकोल्स ने दुनिया को कहा अलविदा

हॉलीवुड अभिनेत्री एवं टीवी ऋंखला स्टार ट्रेक की अदाकारा निकेल निकोल्स का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया;

Update: 2022-08-01 10:02 GMT

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री एवं टीवी ऋंखला स्टार ट्रेक की अदाकारा निकेल निकोल्स का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

निकेल के पुत्र काइल जॉनसन ने बताया कि अभिनेत्री का शनिवार की रात निधन हो गया।

जॉनसन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा , “ मुझे आपको यह बताते हुए खेद है कि इतने सालों से आकाश में चमकता एक सितारा अब हमारे बीच नहीं रहा। उनका प्रकाश प्राचीन आकाशगंगाओं की तरह हमारे और आने वाली पीढ़ियों के लिए आनंद लेने और सीखने की प्रेरणा देता रहेगा।”

निकेल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की राजदूत रही और उन्होंने महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों को अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में भर्ती करने में योगदान दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News