सैनिकों के शहीद होने की वजह से नहीं मनाएंगे होली : राजनाथ

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में मारे गये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की वजह से इस साल होली नहीं मनाने का एलान किया है।;

Update: 2017-03-12 13:48 GMT

नयी दिल्ली।  केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में मारे गये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की वजह से इस साल होली नहीं मनाने का एलान किया है।

एक आधिकारिक बयान में यहां आज कहा गया है कि छत्तीसगढ के सुकमा में सैनिकों के शहीद होने की वजह से सिंह इस वर्ष होली नहीं मनायेंगे। इस हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए थे। गौरतलब है कि सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ 12 जवान शहीद हो गए थे।

नक्सलियों ने हथियारों को भी लूट लिया था। सीआरपीएफ का दल जब कोत्ताचेरू गांव के पास जंगल में थे तब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर श्री सिंह ने कल रायपुर का दौरा किया तथा जवानों को श्रद्धांजलि दी थी। 
 

Tags:    

Similar News