गेहूं न खरीदने से मंडी में लगा ढेर
होडल ! अनाज मंडी में गेहूं की आवत लगातार बढती ही जा रही है और सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा समय पर वारदाना उपलब्ध नहीं कराए जाने;
किसानों के साथ-साथ आढ़तियों के लिए बन रहा परेशानी का सबब
होडल ! अनाज मंडी में गेहूं की आवत लगातार बढती ही जा रही है और सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा समय पर वारदाना उपलब्ध नहीं कराए जाने और गेहूं का उठान ना होने के कारण मंडी में गेहूं के ढेर लगे पडे हैं। जिसके कारण किसानों के साथ साथ आढतियों को भी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। आढ़तियों ने इस मामले को बीती देर सांय अतिरिक्त मुख्य सचिव विरेन्द्र सिंह कुंडू और जिला उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के समक्ष भी उठाया था जिस पर अधिकारियों ने स्थानीय विभागीय अधिकारियेां और खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को इस मामले में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव विरेन्द्र सिंह कुंडू और जिला उपायुक्त के मंडी पहुंचने पर किसानों और आढतियों ने पीने के पानी,शौचालयों की सफाई के अलावा फायर बिग्रेड की मांग भी रखी। मंडी के आढतियों ने अधिकारियों को बताया कि मंडी में ना तो पीने के पानी की कोई व्यवस्था है और ना ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त है। फसल लेकर यहां पहुंचने वाले किसानों को बाहर से पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर होना पड़ रहा है। यहां बने शौचालयों की हालत बदतर हुई पड़ी हैं। इनकी बदबू दूर दूर तक लोगों को परेशानी रखती है। मंडी में हाल ही में एक आगजनी की घटना भी हो चुकी है जिसपर आढतियों की तत्तपरता के चलते तुरंत काबू पा लिया गया। आढतियों ने अनाज मंडी में फायर ब्रिगेड मशीन की मांग की है। अनाज मंडी में सरकारी खरीद एजेसियों द्वारा 5 लाख 58 हजार 575 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है जबकि अनाज मंडी इससे चार गुणा गेहूं की फसल रोजाना मंडी में पहुंच रही है। जिसके कारण अनाज मंडी और उसके चारों तरफ गेहूं के अम्बार लगे हुए हैं। अनाज मंडी में गेहूं का उठान ना होने के कारण आढतियों ने अब राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा अन्य खाली प्लाटों में गेहूं को उतरवाना शुरु कर दिया है। इस अवसर पर मुख्य सचिव विरेन्द्र सिंह कुंडू के साथ उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा,एसडीएम प्रताप ङ्क्षसह,सचिव राहुल यादव,मार्केट कमेटी के चेयरमैन जगमोहन गोयल, मंडी प्रधान सतपाल पहलवान,रोहताश मित्तल सहित सैंकडों आढती और किसान मौजूद थे।