हिंदूराव विशेष कोविड-19 अस्पताल घोषित
एनडीएमसी के अधीन आने वाले बाड़ा हिंदूराव अस्पताल को रविवार कोरोना वायरस उपचार के लिए विशेष कोविड-19 अस्पताल घोषित कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-14 19:52 GMT
नयी दिल्ली । दिल्ली सरकार ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के अधीन आने वाले बाड़ा हिंदूराव अस्पताल को रविवार कोरोना वायरस उपचार के लिए विशेष कोविड-19 अस्पताल घोषित कर दिया है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव विक्रम देव दत्त ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किये।
आदेश में बाड़ा हिंदू राव के चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि अस्पताल के सभी बेड्स कोरोना वायरस मरीजों को उपचार के लिए भर्ती को उपलब्ध हों।