हिंदू संगठन ने गोवा में सनबर्न फेस्टिवल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने गोवा में 28 से 31 दिसंबर तक होने वाले सनबर्न उत्सव पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है;

Update: 2023-11-23 23:58 GMT

पणजी। हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने गोवा में 28 से 31 दिसंबर तक होने वाले सनबर्न उत्सव पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

एचजेएस प्रतिनिधिमंडल ने उत्तरी गोवा कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है और उत्सव पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

सनबर्न 2023 आयोजकों ने हाल ही में घोषणा की है कि सनबर्न 2023 हर साल की तरह गोवा में 28 से 31 दिसंबर तक वागाटोर बीच पर आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में शामिल होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के नामों की भी घोषणा कर दी गई है।

एचजेएस के राज्य समन्वयक मनोज सोलंकी ने कहा, "इस त्योहार के कारण गोवा की सभ्यता और सामाजिक स्वास्थ्य खराब हो रहा है।"

उन्होंने कहा कि ईडीएम उत्सव विकृति को बढ़ावा देते हैं और 'ड्रग संस्कृति' के माध्यम से युवा पीढ़ी को नष्ट कर देते हैं।

उन्होंने कहा, "हमने उत्तरी गोवा कलेक्टर से सनबर्न उत्सव पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाने और गोवा की सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने की अपील की है।"

उन्होंने कहा कि सनबर्न जैसे ईडीएम उत्सव युवा पीढ़ी को नशे की लत लगा रहे हैं और पश्चिमी विकृति का महिमामंडन कर रहे हैं।

सोलंकी ने कहा, “यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि गोवा की युवा पीढ़ी पश्चिमी विकृतियों की आदी हो जाए। सनबर्न का आयोजन सांस्कृतिक देशद्रोह है। गोवा की संस्कृति और युवाओं की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। गोवा को ईडीएम से मुक्त होना चाहिए।”

Full View

Tags:    

Similar News