हिन्दी साहित्य सम्मेलन करेगा प्रेमचंद क्लब की स्थापना
छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन ने प्रदेश व्यापी स्तर पर प्रेमचंद क्लब बनाने की योजना बनाई है;
रायपुर (देशबन्धु)। छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन ने प्रदेश व्यापी स्तर पर प्रेमचंद क्लब बनाने की योजना बनाई है। सम्मेलन का मानना है कि वर्तमान में हिन्दी साहित्य के प्रति जनता की रुचि घटती जा रही है। विशेषकर युवा वर्ग अपनी साहित्यिक विरासत से बहुत दूर हो गया है। इस वातावरण में प्रेमचंद की रचानाएं आम जनता को हिन्दी साहित्य से जोडऩे का एक पुरजोर माध्यम बन सकती है।
सम्मेलन की इच्छा है कि प्रदेश में जगह-जगह साहित्य में रुचि रखने वाले जन प्रेमचंद क्लब की स्थापना करें जिसमें महान लेखक प्रेमचंद की रचनाओं का पाठ व उन पर चर्चा हो। रचना पाठ का प्रारंभ उनकी कहानियों से किया जा सकता है और धीरे-धीरे उनके उपन्यास, नाटक और निबंधों का भी पाठ हो।
सम्मेलन इस योजना को व्यवस्थित रूप देने के लिये प्रेमचंद सोसायटी का गठन करने जा रहा है जिसमें प्रदेश के ऐसे प्रतिष्ठित नागरिक सदस्य होंगे जिनका कर्म क्षेत्र कोई भी हो किंतु जिनकी रुचि हिन्दी साहित्य की अभिवृद्धि में हो।
सम्मेलन के महामंत्री रवि श्रीवास्तव, भिलाई फोन नं. 93005-47033 एवं 70006-30919 वर्तमान में इस योजना के संयोजक होंगे। प्रेमचंद सोसायटी के गठन की सूचना यथाशीध्र दी जायेगी। अधिक जानकारी के लिये सम्मेलन के प्रबंध मंत्री राजेन्द्र चांडक से इस नं. 94252-07425 पर संपर्क किया जा सकता है।