हिमाचल : भोरंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

हिमाचल प्रदेश की भोरंज विधानसभा सीट पर रविवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया;

Update: 2017-04-09 12:33 GMT

शिमला| हिमाचल प्रदेश की भोरंज विधानसभा सीट पर रविवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। हमीरपुर जिले के निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों की ओर जाते हुए देखा गया।

एक निर्वाचन अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "मतदान प्रक्रिया में देरी की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।"

इस उपचुनाव में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों सहित पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस दौरान मुख्य मुकाबला राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। भोरंज निर्वाचन क्षेत्र पिछले तीन दशकों से भाजपा का गढ़ रहा है।

दो बार मंत्री रह चुके आई.डी.धीमान के निधन से बाद से यह सीट खाली हुई। धीमान ने इसी सट से लगातार छह बार चुनाव जीत। इस सीट पर उनके बेटे अनिल धीमान (भाजपा) के खिलाफ कांग्रेस की प्रोमिला देवी चुनावी मैदान में हैं।

Tags:    

Similar News