हिमाचल के मुख्यमंत्री ने अमिताभ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, जिन्हें शनिवार को कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-12 16:50 GMT
शिमला | हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, जिन्हें शनिवार को कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है। ठाकुर ने बच्चन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, "महानायक श्री अमिताभ जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं । देवभूमि हिमाचल की समस्त जनता की शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।"
अभिनेता को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बेटे अभिषेक बच्चन को भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।