सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिजाब मामला
कर्नाटक हिजाब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने CJI की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष की जल्द सुनवाई की मांग की है. सिब्बल की अपील पर चीफ जस्टिस ने कहा कि हाई कोर्ट के 3 जजों की बेंच मामला सुन रही है. हो सकता है वह आपको कुछ राहत दे. पहले उन्हें सुनने दीजिए.;
जनवरी में कर्नाटक के एक कॉलेज में शुरू हुआ हिजाब विवाद अबदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी पहुंच चुका है . इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की है. और इस विवाद को सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दिया है. वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने गुरुवार को मामला सुप्रीम कोर्ट में रखते हुए कहा कि 2 महीने बाद परीक्षा है और लड़कियों को स्कूल आने से रोका जा रहा है. उन पर पत्थर चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा कपिल सिब्बल ने इस विवाद की सबरीमाला मंदिर विवाद से तुलना भी की जिसमें सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की बेंच ने सुनवाई की थी. हालांकि सिब्बल की अपील पर चीफ जस्टिस ने कहा कि हाई कोर्ट के 3 जजों की बेंच मामला सुन रही है. हो सकता है वह आपको कुछ राहत दे. पहले उन्हें सुनने दीजिए. उडुपी की छात्रा फातिमा बुशरा ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, इसमें कर्नाटक सरकार के 5 फरवरी के आदेश को गैरकानूनी और समानता, स्वतंत्रता और धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों के विपरीत बताते हुए रद्द करने की मांग की गई है सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक उच्च न्यायालय से शीर्ष अदालत में ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका को तुरंत सूचीबद्ध करने से भी इनकार कर दिया. हिजाब को लेकर विवाद के बीच कर्नाटक सरकार ने अपने आदेश में शैक्षणिक संस्थानों से पोशाक संबंधी मौजूदा नियमों का पालन करने को कहा है, जब तक कि हाईकोर्ट इस संबंध में कोई आदेश नहीं दे देता. . इसके अलावा लगातार दो दिन तक सुनवाई होने के बाद आखिरकार कर्नाटक HC के जज जस्टिस कृष्ण दीक्षित ने मामले को बड़ी बेंच में भेजने का फैसला किया है.... वहीं, विवाद बढ़ता देख राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों में तीन दिनों के लिए छुट्टी का ऐलान कर दिया है.