कुशीनगर में शौचालय निर्माण में जमकर धांधली

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मानको को दरकिनार करने वाले छह कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद शौचालय निर्माण में धांधली का धंधा जोरों पर है।;

Update: 2019-08-25 13:27 GMT

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मानको को दरकिनार करने वाले छह कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद शौचालय निर्माण में धांधली का धंधा जोरों पर है।

शासन का निर्देश है कि जिले के सभी गाँव दो अक्टूबर से पहले खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) हो जाये। लक्ष्य को पूरा करने के लिये अधिकारी और ठेकेदार जोरशोर से जुटे है लेकिन इन सबके बीच धांधली भी जोरों पर है जिसके चलते जिले में बनने वाले सरकारी शौचालय सही तौर बन नहीं पा रहे हैं।

एक शौचालय निर्माण में सरकारी खजाने से 12 हजार रुपये खर्च होते है जिसमें विभाग से निचले स्तर तक से लेकर ऊंचे स्तर के अधिकारी व कर्मचारी पैसे वसूलने में मशगूल हैं। हाल ही में जिले के दुदही बलाक में शौचालय निर्माण में 6 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है जिस पर कार्रवाई चल रही है। 

इसी तरह का मामला जिले के पडरौना विकास खंड के बसहिया वनवीरपुर का है। जहाँ पर शौचालयों के निर्माण में व्यापक धांधली की जा रही है। शौचालय निर्माण में सारे मानकों का धज्जियां उड़ाई जा रही है। गड्डे एक मीटर से कम व्यास के बन रहे हैं। ईटों का प्रयोग निम्न स्तर का हो रहा है। फाटकों के निर्माण में भी सतरहीन मानकों का प्रयोग हो रहा है।
इस संबंध में जिला पंचायत राज्य अधिकारी का कहना है कि ऐसा मामला दुदही विकास खंड का मिला था उस पर कार्रवाई चल रही है। जो भी अनिमियतिता औ धांधली में लिप्त पाया जायेगा, उसे जेल भेजा जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News