मप्र में हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ओम प्रकाश कोहली ने शपथ ली

मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने शनिवार को मप्र उच्च न्यायालय (जबलपुर) के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता को शपथ दिलाई;

Update: 2017-03-18 15:17 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने शनिवार को मप्र उच्च न्यायालय (जबलपुर) के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता को शपथ दिलाई।

गुप्ता राज्य के 23वें मुख्य न्यायाधीश हैं। राजभवन में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित हुए। गुप्ता इससे पूर्व पटना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं।

Tags:    

Similar News