स्वतंत्रता दिवस पर आतंकवादी हमले की आशंका को लेकर दिल्ली में हाई अलर्ट
स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में आतंकवादी हमले की आशंका को देखते हुए यहां हाई अलर्ट जारी किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-06 11:02 GMT
नयी दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में आतंकवादी हमले की आशंका को देखते हुए यहां हाई अलर्ट जारी किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुफिया विभाग की ओर से मिली जानकारी के आधार पर राजधानी में अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की खुफिया जानकारी मिली है कि हमले को अंजाम देने के लिए कुछ आतंकवादी दिल्ली में घुस आये हैं।
सूत्रों ने बताया कि लाल किले के आसपास सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गये हैं। इसके साथ ही नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेश, निजामुद्दीन और आनंद विहार स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है। सभी मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।