श्रमिकों को ले जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे हेमंत

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को करीब एक हजार श्रमिकों को लेह-लद्दाख ले जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे;

Update: 2020-06-12 02:19 GMT

दुमका। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को करीब एक हजार श्रमिकों को लेह-लद्दाख ले जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री सोरेन शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे दुमका पहुंचेंगे। दुमका पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। करीब दो बजे मुख्मयंत्री सड़क सीमा संगठन काम करने के लिए लेह-लद्दाख जाने वाली मजदूरों के ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात करीब चार महीने के बाद दुमका आ रहे मुख्यमंत्री कुछ देर राजभवन में रुकने के बाद दोपहर 3:15 बजे राजधानी रांची के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री के एक दिवसीय कार्यक्रम के मद्देनजर गुरुवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी. और पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

Full View

Tags:    

Similar News