कैलिफोर्निया में हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

अमेरिका के कैलिफोर्निया में मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर एक घर पर गिर पड़ा जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए;

Update: 2018-01-31 17:41 GMT

लॉस एंजेलिस। अमेरिका के कैलिफोर्निया में मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर एक घर पर गिर पड़ा जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। 

न्यूपोर्ट बीच पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जिस समय हेलीकॉप्टर गिरा उस दौरान घर के अंदर कोई नहीं था।"

Update: 5 persons involved, 4 in helicopter and one bystander on the ground. Confirmed 3 fatalities.

— Newport Beach Police (@NewportBeachPD) January 30, 2018


 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चार सीटों वाला रॉबिन्सन 44 हेलीकॉप्टर ब्रिस्टल स्ट्रीट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

'सीबीएस लॉस एंजेलिस' को एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हेलीकॉप्टर एक चट्टान की तरह नीचे गिर गया। 

Full View

Tags:    

Similar News