आंध्रप्रदेश और यनम में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज चेतावनी दी कि रॉयलसीमा में रविवार और आंध्रप्रदेश के उत्तरी तट तथा यनम के विभिन्न स्थानों पर अगले मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश होने के आसार;
हैदराबाद । मौसम विभाग ने आज चेतावनी दी कि रॉयलसीमा में रविवार और आंध्रप्रदेश के उत्तरी तट तथा यनम के विभिन्न स्थानों पर अगले मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश होने के आसार है।
यहां जारी एक बुलिटेन में विभाग ने कहा अगले 24 घंटे के दौरान तेलंगाना के विभिन्न स्थानों पर तेज हवाओं के साथ गरज के छीटे पड़ने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश के उत्तर तट और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में कई स्थानों पर हल्की और तेज बारिश या गरज के साथ छीटे पड़ने के असार है।
पिछले 24 घंटे में दक्षिण पश्चिम मॉनसून रायलसीमा में सामान्य रहा है और तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में कमजोर रहा।
बुलेटिन के अनुसार तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई और इस दौरान रायलसीमा में भी कुछ स्थानों पर बारिश हुई।