भारी बारिश से मुम्बई में जनजीवन प्रभावित

महाराष्ट्र में मुम्बई और ठाणे समेत अनेक स्थानों पर तीन दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से जनजीवन पर असर पड़ा है और वर्षाजनित हादसों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी है;

Update: 2017-06-25 16:59 GMT

मुम्बई। महाराष्ट्र में मुम्बई और ठाणे समेत अनेक स्थानों पर तीन दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से जनजीवन पर असर पड़ा है और वर्षाजनित हादसों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी है।

ठाणे में पालघर के नायब तहसीलदार एस डी चौधरी ने आज बताया कि क्वाथे मनोर गांव में एक दीवार गिर जाने से लाहू स्वरा (59) की मौत हो गयी।

एक अन्य घटना में मखाने रोड पर चग्ग्न पाटिल की तेज बारिश के दौरान मोटरसाइकिल पलट जाने से मृत्यु हो गयी।

श्री चौधरी ने बताया कि पालघर क्षेत्र में दूरदराज के गांव में भूस्खलन होने की भी सूचना हैं हालांकि इन हादसों में किसी के मारे जाने की रिपोर्ट नहीं है।

ठाणे के निचले इलाके विटावा सब-वे,वन्दना सिनेमा, राम मारुति रोड,तीन हाथ नाका,मसुन्दा झील, कलवा और मुम्बरा में भारी बारिश के कारण जल भरने की खबरें हैं।

कुछ इलाकों में झुग्गी बस्तियों में भी पानी भर गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पालघर थाने में पानी भर गया है जिससे अनेक दस्तावेजों को नुकसान पहुंचा और कई रिकाॅर्ड धुल गये।

ठाणे जिले में अनेक जगहों पर बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मुम्बई में भी बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ा है।

लोकल ट्रेन देरी से चलीं जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राज्य में अनेक स्थानों में भारी बारिश होने से जल भराव होने की रिपोर्ट है।

Tags:    

Similar News