भाजपा का झंडा ढोने वालों से ‘जय जय सीपीआई-एम’ के नारे सुनकर उल्टे पाँव दिल्ली लौटे अमित शाह !

 भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह केरल में ‘जनरक्षा यात्रा’ को बीच में ही छोड़कर उल्टे पाँव वापस दिल्ली लौट गए;

Update: 2017-10-05 12:58 GMT

नई दिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह केरल में ‘जनरक्षा यात्रा’ को बीच में ही छोड़कर उल्टे पाँव वापस दिल्ली लौट गए। हालाँकि भाजपा ने इसके पीछे कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई, सिर्फ इतना कहा गया कि ‘किसी जरूरी काम’ की वजह से शाह दिल्ली वापस लौटे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि यात्रा में भाजपा का झंडा ढोने वालों से जय जय सीपीआई-एम’ के नारे सुनकर अमित शाह उल्टे पाँव दिल्ली लौटे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘जनरक्षा यात्रा’के मध्य अमित शाह को बुधवार को केरल में राज्य के पार्टी नेताओं और बुद्धिजीवियों से मुलाकात करनी थी, लेकिन दिल्ली में जरूरी काम की वजह से उन्हें कल ही वापसी करनी पड़ी। भाजपा के एक नेता ने कहा कि शाह को किसी जरूरी काम से दिल्ली जाना पड़ा, लिहाजा उनके सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया।

उधर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आरोप लगाया है कि शाह ने अपनी यात्रा के लिए दूसरे राज्‍यों से भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता बुलाए थे। पार्टी ने दावा किया है कि यात्रा के दौरान उन्‍होंने ‘जय जय सीपीआई-एम’ के नारे लगाने शुरू कर दिये।

माकपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें भाजपा का झंडा उठाए कुछ लोग हिंदी में ‘जय जय सीपीआई-एम’ बोल रहे हैं। माकपा ने पूछा है कि क्‍या इसी वजह से शाह ‘भाग’ गए?

Is this for real?BJP/RSS workers brought in from other states for #JanRakshaYatra started sloganeering "Jai Jai CPIM"!Is this why Shah Fled? pic.twitter.com/HM0sEIF4tg

— CPI (M) (@cpimspeak) October 4, 2017

Full View 

 

 

Tags:    

Similar News