कांच वाले मांझे की बिक्री के खिलाफ याचिका पर जल्द होगी सुनवाई

उच्चतम न्यायालय नेकांच वाले मांझे की बिक्री के खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई का आश्वासन दिया है।;

Update: 2018-01-05 14:32 GMT

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कांच वाले मांझे की बिक्री के खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई का आश्वासन दिया है। कांच वाले मांझे की बिक्री के खिलाफ एक याचिका शीर्ष अदालत में दाखिल की गयी है।

याचिकाकर्ता ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया तथा त्वरित सुनवाई का आग्रह किया।

न्यायमूर्ति मिश्रा ने न्यायालय को आश्वस्त किया कि वह इस याचिका पर जल्द सुनवाई करेंगे। याचिकाकर्ता ने कहा कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने सिंथेटिक मांझे पर रोक लगाई है, लेकिन कांच की परत वाला मांझा अब भी बिक रहा है।

अगर कांच की परत वाला मांझा बेचने की अनुमति दी गई तो मकर संक्रांति के दौरान पतंगबाज़ी से लोगों और पक्षियों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा है।

एनजीटी ने पिछले साल 11 जुलाई को देश भर में मांझे पर प्रतिबंध लगा दिया था।इन मांझों की खरीद-बिक्री पर भी रोक लगा दी गई।इन मांझों के खिलाफ पेटा ने एनजीटी में याचिका दाखिल की थी।

 

Tags:    

Similar News