कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

देश के शीर्ष न्यायालय में आज कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर सुनवाई चल रही है।

Update: 2024-08-20 10:14 GMT

नई दिल्ली। देश के शीर्ष न्यायालय में आज कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर सुनवाई चल रही है।

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले पर सुनवाई जारी है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। वहीं, एसआईटी का गठन भी इस मामले में किया गया है।

देशभर के डॉक्टरों की आस सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी है क्योंकि पिछले कई दिनों से डॉक्टर देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार के आश्वास से वे संतुष्ट नहीं है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला अहम होगा।

जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है।

इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राष्ट्रीय नेताओं के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News