कन्हैया के देशद्रोह मामले में 19 जनवरी को होगी सुनवाई

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह तथा अन्य मामलों में सुनवाई 19 जनवरी तक टल गई है

Update: 2019-01-15 13:34 GMT

नयी दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह तथा अन्य मामलों में सुनवाई 19 जनवरी तक टल गई है।

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों के खिलाफ पटियाला हाउस अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। इस आरोप पत्र पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी किंतु मैट्रोपाॅलिटन मजिस्ट्रेट के अवकाश पर रहने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले पर सुनवाई 19 जनवरी को होगी। 

संसद पर हमलों के आरोपी अफजल गुरु की बरसी पर जेएनयू में 9 फरवरी 2016 को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर देश विरोधी नारेबाजी करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों के खिलाफ 1200 पृष्ठों का आरोप पत्र दाखिल किया है।

आरोप पत्र में कन्हैया कुमार के अलावा उमर खालिद, अनर्बान भट्टाचार्य, आकिब हुसैन, खलिद बशीर भट, मुजीब हुसैन, उमर गुल, रईस रसूल, मुनीब हुसैन, बशरत अली और मुनीब हुसैन शामिल हैं।

Full View

Tags:    

Similar News