सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35A पर सुनवाई जनवरी तक टली

  आज जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 35A पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई एक बार फिर टल गई है;

Update: 2018-08-31 14:17 GMT

नई दिल्ली।  आज जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 35A पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई एक बार फिर टल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी अब अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी। 

उधर जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों ने इस मसले पर दो दिन के बंद का आहवाहन किया था। इसके चलते घाटी में ट्रेन सेवा स्थगित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।  कल भी श्रीनगर के पुराने शहर में पाबंदियां रहीं।

आपको बता दें कि 27 अगस्त को भी सर्वोच्च अदालत में अनुच्छेद 35 A को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होनी थी, जो नहीं हो सकी। उससे पहले 6 अगस्त को हुई सुनवाई में जजों की कमेटी ने 35 A पर कई तरह के सवाल पूछे थे। उस समय घाटी में झड़प और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई थी।

Tags:    

Similar News