अनुच्छेद 35 ए पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई
आज जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 35ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टाल दी गई है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-08-06 12:26 GMT
नई दिल्ली। आज जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 35ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टाल दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को टाल दिया है और अब सुनवाई 27 अगस्त के होगी।
माना जा रहा है जस्टिस चंद्रचूर्ण छुट्टी पर थे जिस वजह से सुनवाई को टाल दिया गया है।
आपको बता दें कि अनुच्छेद 35ए को लेकर जम्मू-कश्मीर में घमासान मचा हुआ है। अलगाववादियों ने दो दिन के बंद का आह्वान किया था और आज इस बंद का दूसरा दिन है।
अलगाववादियों ने जगह -जगह इस अनुच्छेद को हटाने का विरोध किया।
सुरक्षा कारणों से जम्मू में अलर्ट जारी है।