दोपहर दो बजे सुप्रीम कोर्ट में होगी आम्रपाली समूह मामले में सुनवाई

आम्रपाली समूह ने उच्चतम न्यायालय को आज सूचित किया कि उसके आदेश पर अमल करते हुए समूह की नौ सम्पत्तियां सील कर दी गयी हैं;

Update: 2018-10-11 12:53 GMT

नयी दिल्ली। आम्रपाली समूह ने उच्चतम न्यायालय को आज सूचित किया कि उसके आदेश पर अमल करते हुए समूह की नौ सम्पत्तियां सील कर दी गयी हैं। 

न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली दो-सदस्यीय खंडपीठ ने इसके बाद फॉरेंसिक ऑडिटर्स रवि भाटिया एवं पवन कुमार अग्रवाल को अदालत कक्ष में दो बजे उपस्थित रहने का आदेश दिया है। 

न्यायालय इस मामले की सुनवाई अपराह्न दो बजे करेगा। इससे पहले समूह को नौ सम्पत्तियों की सीलिंग के संबंध में अंडरटेकिंग देने का भी निर्देश दिया गया है।

न्यायालय ने कल एक आदेश जारी करके समूह की नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सात तथा बिहार के गया एवं बक्सर की दो सम्पत्तियों को सील करने का आदेश दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News