चिकनगुनिया व स्वाइन-फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

भयंकर गर्मी में चिकनगुनिया और स्वाइन-फ्लू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है;

Update: 2017-05-20 12:18 GMT

गाजियाबाद। भयंकर गर्मी में चिकनगुनिया और स्वाइन-फ्लू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। विभाग ने अब सभी निजी अस्पतालों को निर्देश जारी किया है कि वो इन बीमारियों से निपटने के पुख्ता इंतजाम रखें।

सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने विस्तृत गाइड लाइन जारी कर स्पष्ट किया है कि इसका पालन नहीं करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी। बीते साल चिकनगुनिया ने कहर बरपाया था। स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि उच्च न्यायालय ने तत्कालीन प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लते हुए कहा था कि क्यों न प्रदेश में राष्टï्रपति शासन लगा दिया जाए।

न्यायालय की सख्ती के बाद खुलासा हुआ था कि अधिकांश जिले वैक्टर जनित रोग की रोकथाम के लिए आवंटित बजट खर्च नहीं कर पाए हैं। उसके बाद से लगातार न्यायालय की ओर से मॉनीटरिंग की जा रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग तमाम प्रयास में जुटे हैं। एक तरफ मच्छरों के मारने के लिए फॉगिंग हो रही है तो दूसरी तरफ एंटी लॉर्वा दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है।

इन सभी के बीच मच्छरों से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चल रहा है।
उधर, अब विभाग बीमारी फैलने की स्थिति में इंतजाम पुख्ता करने में जुटा है क्योंकि बीते साल बड़ी संख्या में मरीजों को अस्पतालों में बेड़ नहीं मिल पाए थे। इसी के तहत अस्पतालों को अतिरिक्त बेड़ का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है।
फीवर सर्वे अभियान भी चलाया जाएगा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरों की रोकथाम के लिए स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही फीवर (बुखार) सर्वे को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा। सर्वे के तहत जिन क्षेत्रों में फीवर के मरीज ज्यादा आ रहे हैं उन स्थानों पर विभाग की टीम मरीजों के सैंपल लेकर जांच करेगी। इसकी इसकी रिपोर्ट संक्रामक रोग विभाग को दी जाएगी। जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा ने बताया कि 15 दिनों के बाद से डेंगू लार्वा का भी सर्वे शुरू कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News