मुख्यालय से गायब पटवारियों पर गिरेगी गाज

कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने कहा है कि निर्धारित मुख्यालयों में नियत तिथि पर अनुपस्थित रहने वाले पटवारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी....;

Update: 2017-04-12 12:31 GMT

जांजगीर। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने कहा है कि निर्धारित मुख्यालयों में नियत तिथि पर अनुपस्थित रहने वाले पटवारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने पटवारियों द्वारा शासकीय कार्यों के सुचारू संचालन के लिए तैयार कार्य योजना के संबंध में परिपत्र के माध्यम से जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और तहसीलदारों को निर्देश जारी किया है। 

परिपत्र में दिए निर्देश अनुसार प्रत्येक तहसीलदार के प्रभार के पटवारी हल्के के मुख्यालय में पटवारियों द्वारा सूचना पटल स्थापित कराये जायेंगें। सूचना पटल पटवारी मुख्यालय भवन के मुख्य दरवाजे के बगल के दीवार में काली पेंट से तैयार कर स्थापित किए जाएंगे। सूचना पटल में पटवारी का नाम,मोबाईल नंबर, पटवारी हल्का नंबर, नियत मुख्यालय ग्राम का नाम, आश्रित ग्राम, मुख्यालय में नियत दिवस (सोमवार एवं गुरूवार), कार्य का समय ( सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे तक) तथा अन्य विवरण आवश्यक रूप से अंकित करना होगा। परिपत्र के अनुसार यदि पटवारी दो हल्के के प्रभार में पदस्थ हो, तो पटवारी अपने हल्का मुख्यालय में सोमवार तथा प्रभार के हल्के में गुरूवार का दिन नियत कर सकते हैं।

पटवारी नियत तिथि में बगैर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) की अनुमति के अनुपस्थित नहीं रहेगा और अनुविभागीय अधिकारी (रा.) की लिखित अनुमति के बाद ही पटवारी सूचना पटल पर अनुपस्थिति के कारणों सहित टिप्पणी अंकित कर मुख्यालय छोड़ेगा। तहसीलदार मुख्यालय में नियत तिथि को छोड़कर शेष दिनों में ही पटवारियों के अभिलेख अपडेशन कार्य के लिये रोस्टर तैयार कर अपडेशन कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। पटवारियों के मुख्यालय निवास ग्राम का पूरा पता प्राप्त कर पटवारी वार जानकारी के साथ दिए निर्देशों के संबंध में तहसीदार एक सप्ताह के भीतर पटवारियों के अभिलेख के अनुसार अपडेशन रोस्टर हेतु दिन नियत कर सूची के साथ भू-अभिलेख कार्यालय में अपना पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगें। 

परिपत्र में यह भी कहा गया है कि पटवारियों के पटवारी अभिलेख एवं अन्य सुसंगत अभिलेखों की जांच तथा सॉफ्टवेयर में अपेडेशन के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (रा.), तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक संयुक्त रूप से माह के द्वितीय एवं चतुर्थ मंगलवार को पटवारियों की बैठक लेंगे। साथ ही पटवारियों के एक-एक ग्राम के मूल खसरे से भूईंया सॉफ्टवेयर में ऑॅनलाईन दर्ज खसरे से मिलान कराकर सुधार कार्य कराना सुनिश्चित करेंगें। पटवारी नियत मुख्यालय में ही निवास करते हुए सोमवार और गुरूवार को मुख्यालय में पूरे कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहकर किसानों का कार्य संपादित करेंगे। इन कार्यों को संपादित कराने के लिए संबंधित तहसीलदार उत्तरदायी होंगे।

Tags:    

Similar News