फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय कंपनी सफरन के प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
फ्रांस की बहुराष्ट्रीय कंपनी सफरन के ग्रुप चेयरमैन रॉस मैकइन्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी;
By : एजेंसी
Update: 2023-04-21 05:37 GMT
नई दिल्ली। फ्रांस की बहुराष्ट्रीय कंपनी सफरन के ग्रुप चेयरमैन रॉस मैकइन्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बुधवार को हुई बैठक के दौरान मैकइन्स ने मोदी के साथ रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्रों में साझेदारी पर चर्चा की।
पीएमओ ने ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी- कल, सफरन के समूह अध्यक्ष रॉस मैकइन्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। तेजी से बढ़ता भारतीय विमानन बाजार, इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के लिए अपार संभावनाएं प्रस्तुत करता है। उन्होंने सफरन के साथ रक्षा और अंतरिक्ष में तकनीकी साझेदारी पर भी चर्चा की।''
सफरन विभिन्न एयरोस्पेस और रक्षा से संबंधित उपकरणों और उनके घटकों में भी माहिर है।