राहुल ने कैप्टन अमरिंदर को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया

मजीठा ! कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुये पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह को पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के साथ ही किसानों के कर्ज;

Update: 2017-01-27 21:33 GMT

मजीठा !  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुये पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह को पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के साथ ही किसानों के कर्ज माफ करने, नशामुक्ति के लिए सख्त कानून लाने तथा युवाओं को नशे की लत में धकेल कर उनकी जिंदगियों के साथ खिलवाड़ करने वालों को जेल की हवा खिलाने का आज वादा किया।
श्री गांधी ने मजीठा विधानसभा से अपना प्रचार अभियान की शुरुआत की ।
उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुये राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर कैप्टन सिंह ही पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे।

Tags:    

Similar News