दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर होने पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
विभिन्न मीडिया संस्थानों द्वारा हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का नाम उजागर किए जाने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने आज केंद्र, दिल्ली सरकार और अन्य को नोटिस जारी किए;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-04 14:30 GMT
नई दिल्ली। विभिन्न मीडिया संस्थानों द्वारा हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का नाम उजागर किए जाने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने आज केंद्र, दिल्ली सरकार और अन्य को नोटिस जारी किए।
दिल्ली हाईकोर्ट की खंडपीठ ने केंद्र, दिल्ली सरकार, तेलंगाना सरकार और कुछ मीडिया वेबसाइटों तथा मीडिया घरानों से जवाब मांगा है। पीठ में मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल और न्यायमूर्ति हरिशंकर शामिल हैं।
कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को तय की है।