अष्टमी पर हवन अनुष्ठान संपन्न

नगर सहित अंचल में गुरूवार को सभी शक्तिस्थल एवं सार्वजनिक दुर्गा पंडालों सहित घरों में अष्टमी पर हवन के साथ विभिन्न अनुष्ठान संपन्न किए गए;

Update: 2017-09-29 15:24 GMT

नवापारा-राजिम। नगर सहित अंचल में गुरूवार को सभी शक्तिस्थल एवं सार्वजनिक दुर्गा पंडालों सहित घरों में अष्टमी पर हवन के साथ विभिन्न अनुष्ठान संपन्न किए गए। सभी चौक-चौराहों पर देवी पंडालों सहित शक्ति स्थलों से स्वाहा-स्वाहा की गूंज सुनाई देती रही। देर शाम तक देवी मंदिरों में इसी तरह कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे।

शीतला मंदिर में नगर की व्रत धारण की महिलाएं नंगे पैर देवी का श्रृंगार एवं दुग्धाभिषेक की सामग्री लेकर कतार में माता पर जल चढ़ाकर पूरे वर्ष अपने परिवार विशेषकर बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कामना करती रही। सभी शक्तिस्थलों में बोये गये जंवारे का पूजन व मनोकामना ज्योत के दर्शन का लाभ भी इन व्रती महिलाओं ने उठाया।

पूरा दिन निर्दोश एवं अष्टमी होने के कारण हवन की अधिकता के चलते पुजारियों को कई शिफ्ट में अलग-अलग पण्डालों में हवन-पूजन संपन्न कराते देखा गया। अनेक देवी स्थलों में हवन के साथ कन्या भोज भी कराया गया। लेकिन अधिकंाश पण्डालों में शुक्रवार को नवमीं पूजन के बाद ही कन्या भोज एवं भण्डारा कराये जाने की जानकारी मिली है।

वहीं राजिम में भी देवी मंदिरों सहित दुर्गा पंडालों में पंडितों के मंत्रों के साथ पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में आहुतियां डाली। नगर के मां महामाया मंदिर में पं. विजय शर्मा ने मंदिर प्रांगण के सामने हवन करवाया। जहां शहर और आसपास गांव के लोग आहुति डालने पहुंचे थे। मंदिरों और पंडालों में सुबह से देर शाम तक दर्शन पूजन करने लोगों की भीड़ लगी रही। मां महामाया प्रबंध समिति के अध्यक्ष लिलेश्वर यदु, फागू धीवर ने बताया कि आहुतियां डालने के लिए डेढ़ क्विंटल चावल का सांखला बनाया गया था।

अष्टमी पर्व पर आज बड़ी तादाद में भक्तों ने दिनभर व्रत रखकर पूजा की है और शाम को फलाहार किए। शाम को महिलाओं एवं पुरुषों के जस गीत टोलियों ने दुर्गा पंडालों में जसगीत किया। शुक्रवार को जंवारा एवं दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन के साथ नवरात्रि का समापन होगा। शनिवार को विजयादशमी मनाया जाएगा। राजीव लोचन ट्रस्ट कमेटी रावण भाटा में दशहरा पर शाम को मंदिर प्रांगण से भगवान श्रीराम को रथ में बैठाकर रावण भाटा ले जाएगी, जहां रावण और अंगद का संवाद होगा।

Full View

Tags:    

Similar News