हरियाणा: व्यवसायी ने गोली मारकर की खुदकुशी
हरियाणा के कैथल में पुरानी कारें खरीदने-बेचने का कारोबार करने वाले एक युवक ने आज देसी कट्टे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-14 20:30 GMT
कैथल। हरियाणा के कैथल में पुरानी कारें खरीदने-बेचने का कारोबार करने वाले एक युवक ने आज देसी कट्टे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि अमरगढ़ कालोनी निवासी अशोक के परिजनों ने बताया कि दोपहर सवा दो बजे उन्होंने अशोक के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनी। अशोक पहली मंजिल पर अपने कमरे में था जबकि उसके परिजन तलमंजिल पर।
जब वह उसके कमरे में गये तो उन्होंने पाया कि अशोक की छाती से खून बह रहा है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अशोक के बड़े भाई मनोज ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि अशोक के पास देसी कट्टा कहां से आया। आत्महत्या का वास्तविक कारण भी उन्हें नहीं पता। उन्होंने बताया कि अशोक को शराब पीने की बुरी लत थी।