हरियाणा : पटाखों से लगी आग सामान जल कर खाक
दीपावली की रात पटाखों की कोई चिंगारी इस सामान पर पड़ी और भयानक आग का रूप ले लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-08 19:35 GMT
अम्बाला। हरियाणा में यहां दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से भड़की आग में कबाड़ी की दुकान तथा इसमें रखा लाखों रूपये का सामान खाक हो गया।
पुलिस के अनुसार कबाड़ी जगदीश की दुकान में लाखों रुपये का सामान रखा हुआ था।
मौके पर पहुंची दो दमकलों को आग बुझाने में लगभग एक घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन तब तक दुकान और इसमें रखा सारा सामान जल कर खाक हो चुका था।
कबाड़ी जगदीश का कहना है कि आग के कारण उसकी दुकान इसमें रखा लाखों रूपये का सामान बरबाद हो गया। पुलिस ने इस घटना के सम्बंध में मामला दर्ज कर लिया है।