हरियाणा: शहरों में लगेंगे वॉटर एटीएम
हरियाणा सरकार ने राज्यवासियों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिये राज्य के शहरी क्षेत्रों में वॉटर एटीएम स्थापित करने की एक नीति तैयार की है।;
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्यवासियों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिये राज्य के शहरी क्षेत्रों में वॉटर एटीएम स्थापित करने की एक नीति तैयार की है।
राज्य की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वॉटर एटीएम स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है और अब इसकी अधिसूचना जारी होते ही पालिकाएं अपने अपने क्षेत्रों में वाॅटर एटीएम लगाने की प्रक्रिया शुरू करेंगी।
वॉटर एटीएम के संचालन में लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
#SpotVisuals 2 security personnel dead, 5 injured in IED attack on police party vehicle near Bijapur's Kutru: DM Awasthi, special DG, anti-naxal operations #Chhattisgarh (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/XcfEIQ5h9B
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थल, पार्क, बस स्टाॅप, पार्किंग क्षेत्र, व्यस्ततम स्थानों और बाजारों में वाॅटर एटीएम स्थापित करने के लिए स्थान चिन्हित किए जाएंगे।
इन वॉटर एटीएम को स्वयं पालिकाओं द्वारा, एजेंसी के माध्यम से तथा कार्पोरेट सामाजिक दायित्वों के माध्यम से संचालित किया जाएगा।