हरियाणा: कार के पेड़ से टकराने से तीन युवकों की मौत
हरियाणा में अंबाला -नारायणगढ़ हाईवे पर कल देर रात एक कार के पेड़ से टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-24 11:23 GMT
अंबाला। हरियाणा में अंबाला -नारायणगढ़ हाईवे पर कल देर रात एक कार के पेड़ से टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान भरेड़ी गांव संजीव (22) शुभम (21) तथा दीपक (22) के रूप में हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक अपनी रिट्ज कार से नारायणगढ की तरफ जा रहे थे।
रास्ते में कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। शवों को कड़ी मेहनत के बाद जेसीबी की मदद से कार से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पंहुच गए थे।