हरियाणा: सूरजकुंड का 32वां अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला आज से शुरू
हरियाणा के फरीदाबाद में 32वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला आज से शुरू हो गया।;
सूरजकुंड। हरियाणा के फरीदाबाद में 32वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला आज से शुरू हो गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वार्षिक मेले का उद्घाटन किया।
इस बार थीम राज्य उत्तर प्रदेश है और सहयोगी देश किर्गिस्तान है। मेले में आने वाले लोगों को उत्तर प्रदेश की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा तथा राज्य के बुंदेलखंड के कलाकार अपने लोकनृत्य चारकुला का प्रदर्शन करेंगें।
मेले की लोकप्रियता को देखते हुए इस बार इसकी अवधि में इजाफा किया गया है। कल से शुरू होने वाला यह मेला 18 फरवरी तक चलेगा। इसे देखते हुए अावंटित किए जाने वाले स्थान में भी इजाफा किया गया है ताकि अधिक से अधिक शिल्पी अपने स्टाॅल लगा सके।
इस बार मेले में स्कूली छात्रों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा तथा किसी को भी कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। मेले को जन सामान्य से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इस बार यहां आने वाले लोगों को फ्री वाई फाई की सुविधा भी दी जाएगी। इससे पहले बीएसएनएल अपने दर्शकों को यह सुविधा दे रहा था लेकिन अब सभी निजी कंपनियां अपने दर्शकों को यह सुविधा मुहैया कराएंगी।