हरियाणा : भाजपा कार्यालय की स्थापना का विरोध

हरियाणा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सिरसा शाखा का जिला कार्यालय नगर के पॉश इलाके बी ब्लाक स्थित राजीव पार्क में स्थपित किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन किया;

Update: 2017-07-21 19:13 GMT

सिरसा। हरियाणा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सिरसा शाखा का जिला कार्यालय नगर के पॉश इलाके बी ब्लाक स्थित राजीव पार्क में स्थापित किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन किया।

वरिष्ठ कांग्र्रेसी नेता होशियारी लाल शर्मा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम. को ज्ञापन देकर पार्क में भाजपा कार्यालय स्थापित करने की अनुमति न दिये जाने की मांग की।

श्री शर्मा ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से राजीव पार्क में आसपास के लोग सुबह शाम न केवल सैर करने आते हैं बल्कि यहां धार्मिक -सामाजिक कार्यक्रमों का भी समय-समय पर आयोजन होता रहता है।

पार्क में लगने वाली योग कक्षाओं में क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं, लेकिन अब भाजपा ने इस पार्क को उजाड़ऩे की ठान ली है।

उन्होंने दावा किया कि पार्क में भाजपा कार्यालय स्थापित करने की कोशिश का विरोध केवल कांग्रेस ही नहीं स्थानीय लोग भी कर रहे हैं और बी ब्लाक क्षेत्र के लोगों ने पार्क बचाओ समिति का गठन किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यहां के निवासियों के साथ है।

Tags:    

Similar News