हरियाणा: हाईटेक प्रचार ‘आप‘ की रैली के लिए किया जा रहा
हिसार में 25 मार्च को होने वाली आप की रैली में भीड़ जुटाने के लिए फोन पर केजरीवाल के लोगों को न्यौते देने से लेकर विभिन्न इलाकों में नाटक मंडलियों के इस्तेमाल तक हर संभव तरीका इस्तेमाल किया जा रहा;
जींद। हरियाणा के हिसार में 25 मार्च को होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए फोन पर इंटरेक्टिव वॉयस रेस्पांस प्रणाली से पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के लोगों को न्यौते देने से लेकर विभिन्न इलाकों में नाटक मंडलियों के इस्तेमाल तक हर संभव तरीका इस्तेमाल किया जा रहा है।
आप आगामी 25 मार्च को हिसार में ‘हरियाणा बचाओ रैली‘ का आयोजन करके मिशन-2019 की शुरूआत करने जा रही है। रैली के प्रचार के तहत रोजाना हजारों लोगों को आईवीआर कॉल के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रैली में शामिल होने का न्यौता दे रहे हैं।
पार्टी ने रैली को सफल बनाने के लिए पूरे हरियाणा को बड़े-बड़े बोर्ड, होर्डिंग व पोस्टरों से भी पाट दिया है। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार की कार्यशैली पर कटाक्ष करने के लिए नई दिल्ली की नाटक मंडलियों से हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, रोहतक, झज्जर ,जींद आदि जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर पहली बार नाटकों का मंचन कराया जा रहा है।
पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने यह सवाल करने पर कि सादगी और मित्तव्ययता का दावा करने वाली पार्टी इतना प्रचार कैसे कर रही है दावा किया कि प्रचार किसी व्यक्ति विशेष अथवा संगठन द्वारा प्रयोजित नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं के एकत्र किए गए पैसे से ही किया जा रहा है।