हरियाणा के मुख्यमंत्री कोरोना से संक्रमित हुए
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। खट्टर ने ट्वीट कर कहा, "आज मेरी कोरोनावायरस जांच हुई;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-25 04:07 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। खट्टर ने ट्वीट कर कहा, "आज मेरी कोरोनावायरस जांच हुई। मेरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।"
उन्होंने कहा, "पिछले सप्ताह मेरे करीबी संपर्क में आए सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से मैं फौरन सख्त क्वारंटीन में जाने का अपील करता हूं।"
गौरतलब है कि राज्य विधानसभा का दो दिवसीय मानसून सत्र 26-27 अगस्त को होना है।
इससे पहले, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता कोरोनोवायरस पॉजिटिव निकले थे।
तीन विधायक भी पहले ही कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं और उनमें से दो का अभी भी इलाज चल रहा है।