हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्री तत्काल दें इस्तीफा: आजाद

 भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन लाल आजाद ने आज प्रेस नोट के माध्यम से अपने ब्यान देते हुए कहा कि हरियाणा और पंजाब में जो हालात पैदा हुए है उनके जिम्मेदार कैप्टन अमरिंदर सिंह व मनोहर लाल खट्टर है

Update: 2017-08-27 17:15 GMT

फरीदाबाद।  भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन लाल आजाद ने आज प्रेस नोट के माध्यम से अपने ब्यान देते हुए कहा कि आज हरियाणा और पंजाब में जो हालात पैदा हुए है उनके जिम्मेदार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर है। इनकी कायरता दोनों प्रदेशों के लोगो ने भली भांती देख ली है। इन में जरा सी भी इंसानियत है तो दोनों को तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

आजाद ने कहा कि जाट आरक्षण वाले मुद्दे व संत राम पाल के साथ अपने आप को संत कहलवाने वाले डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरुमीत राम रहीम इंसा द्वारा किये गए बलात्कार के मामले मे पूरी तरह विफल हुई है। जबकि इसमें सरकार का कोई रोल नहीं रहा है। सी बी आई उच्च न्यायालय के आदेश पर सबकुछ हुआ है। यदि कानून का दवाद नहीं आता तो  डेरा सच्चा के प्रमुख के खिलाफ कार्यवाही आज भी नहीं होती।

 मदन लाल आज़ाद ने कहाकि सरकार चलाने वाले दिग्गज नेता भी बाबा से आशीर्वाद लेने उनके डेरा पहुंचते थे और उनको लाखों रुपय दान के रूप में देते रहे है और यही नेता इस बाबा को बचाने में अहम भूमिका निभा रहे थे लेकिन कानून के घर देर हे अंधेरा नहीं।

खटट्र सरकार ने पिछली खामियों से कोई सीख नहीं ली: भाटिया

गत दिवस पंचकुला में हुई आगजनी की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इनेलो नेता अनिल भाटिया ने कहा कि भाजपा की खट्टर सरकार ने पिछली खामियों से कोई सीख नहीं ली जिसका नतीजा यह हुआ कि शुक्रवार को बाबा के खिलाफ फैसला आने पर इतने बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और आगजनी हुई। अनिल भाटिया ने कहा कि मीडिया के द्वारा बार बार इतनी बड़ी तादाद मे लोगों के पहुंचने की खबर दिखाने के बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि यह बच्चे बच्चे को भी पता था कि बाबा के खिलाफ फैसला आने पर क्या होगा फिर भी मुख्यमंत्री सोते रहे। 

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने भी प्रदेश सरकार के खिलाफ सख्त टिप्णी की इसपर भी प्रदेश के मुखिया नहीं चेते। इस पूरे प्रकरण से यह पता चलता है कि भाजपा ने इस प्रदेश को कितना अपरिपक्व मुख्यमंत्री दिया है जिसे आमजन की कोई परवाह नहीं है। 

Tags:    

Similar News