चोरी के पैसे से खरीदे हार्वेस्टर पंजाब से जब्त
बीते दिसम्बर में नवागढ़ स्थित सहकारी बैंक में लगभग 58 लाख रूपयो की चोरी को लेकर पंजीबद्ध अपराध में धारा 457, 380, 34 भादवि के अंतर्गत पुलिस एवं क्राईम ब्रांच गंभीरता;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-06-29 16:04 GMT
बेमेतरा। बीते दिसम्बर में नवागढ़ स्थित सहकारी बैंक में लगभग 58 लाख रूपयो की चोरी को लेकर पंजीबद्ध अपराध में धारा 457, 380, 34 भादवि के अंतर्गत पुलिस एवं क्राईम ब्रांच गंभीरता से उच्च अधिकारियों के मार्गदर्षन में विवेचना करते हुये मुखबीर की सूचना पर आरोपी जयपाल सिंह पिता साहेब सिंह उम्र 22 वर्ष, अमृतपाल पिता साहेब सिंह उम्र 20 वर्ष, साहेब सिंह पिता गुरूमख सिंह उम्र 45 वर्ष सभी ग्राम कौड़िया थाना नवागढ़ को गिरफ्तार करने में सफल रही थी।
आरोपियों के द्वारा दी गई जानकारी व निषानदेही पर चोरी की राषि से विशाल एग्रो पटियाला से खरीदी गई लगभग 17.85 लाख रूपये का हार्वेस्टर को पुलिस द्वारा अमृतसर, पंजाब से जप्त किया है।