फसल बचाने किसानों को जलाशयों से पानी दे - धनेन्द्र
अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने चर्चा के दौरान बताया कि महानदी जलाशय परियोजना के सैच्य क्षेत्र के खेतों की धान की फसले मर रही है;
नवापारा-राजिम। अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने चर्चा के दौरान बताया कि महानदी जलाशय परियोजना के सैच्य क्षेत्र के खेतों की धान की फसले मर रही है। बांध में पर्याप्त पानी होने के बावजूद किसानों को फसलों की सिचाई हेतु पानी नही दिया जा रहा है।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा इन जलाशयों में जल भराव की मात्रा को वास्तविक से कम बताकर किसानों को समाचार पत्रों के माध्यम से गलत जानकारी देकर गुमराह किया जा रहा है। जैसे की आज की स्थिति में गंगरेल बांध में 45"50रू प्रतिशत से अधिक जलभराव हो चुका है।
जबकि मात्र 41रू प्रतिशत भरे होने की विभागीय जानकारी दिया जा रहा है जो कि असत्य है। पूरे महानदी जलाशय परियोजना में चारों जलाशयों को मिलाकर औसत 50रू प्रतिशत से अधिक जलभराव है फिर भी सिंचाई विभाग के अधिकारियो द्वारा गलत जानकारी देकर किसानों को गुमराह करते हुए, फसल को बर्बाद करने में तुले हुए है।
एक सप्ताह पूर्व ही रायपुर जिले के समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा शीघ्र ही किसानों को सिंचाई हेतु पानी दिए जाने का निर्णय लिया गया था उसके बाद भी आज तक पानी देना प्रारंभ नही किया गया है। रोज विभिन्न ईलाको के 5 से 10 प्रतिशत फ सल बीना पानी के बर्बाद हो रहे है।
बांधो में पर्याप्त पानी होने के बावजूद भी पानी नही दिया जाना अत्यंत ही दुर्भाग्य जनक है। यदि शीघ्र ही इन जलाशयों से किसानों को पानी देना प्रारंभ नही किया तो कांग्रेस पार्टी के द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा और अधिकारियों का घेराव किया जावेगा।