हार्टबीट सिटी के निवेशकों ने लगाई अधिकारियों से गुहार, मिला संतोषजनक जवाब

वणिज्य कर विभाग के कुर्की के नोटिस के बाद हार्टबीट सिटी के निवेशकों में हड़कंप का माहौल है;

Update: 2017-08-29 13:25 GMT

नोएडा।  वणिज्य कर विभाग के कुर्की के नोटिस के बाद हार्टबीट सिटी के निवेशकों में हड़कंप का माहौल है। हार्टबीट के बिल्डरों पर वणिज्यकर विभाग का करीब 69 करोड़ 55 लाख रुपए बकाया है। जिसे उसे जमा करना है। इसको लेकर निवेशकों ने सोमवार को वाणिज्यकर विभाग व प्राधिकरण अधिकारियों से गुहार लगाई। हालांकि दोनों ही स्थान पर संतोषजनक जवाब मिलने पर निवेशक अब धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल करने का मन बना रहे है।

सेक्टर-107 स्थित हार्टबीट सिटी की महिला मंडल सेक्टर-29 स्थित वणिज्यकर विभाग के ऑफिस पहुंची। वहां उन्होंने अधिकारियों से गुहार लगाई कि यदि कुर्की की जाए तो बिल्डर की चल-अचल संपत्ति की जाए। ताकि हमारे आधे अधूरे आशियानों का सपना पूरा हो सके। महिला मंडल की सुचेता सोहाल ने हरि चौरसिया कमिशनर जीएसटी के सामने मांग पत्र रखा। जिसमे गुहार लगाई कि विभाग द्वारा पहले प्लेटिनम सॉफ्ट टेक प्राइवेट लिमिटेड व पेबल्स प्रोलेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिकों के निजी संपत्तियों / घरों में कुर्की कार्रवाई की जाए।

उन्होंने बताया कि 2014 से साइट पर डेवलपर द्वारा कोई काम नहीं कराया जा रहा। यदि साइट सील की जाएगी तो इसका असर सीधे निवेशकों पर पड़ेगा। निवेशकों ने 2014 तक 70-90 प्रतिशत तक रकम बिल्डरों के खाते में जमा कराई है। निवेशकों को अब तक न तो मकान मिला है। जबकि बैंकों में ईएमआई का भुगतान जारी है। वहीं, हार्टबीट का एक दल सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण दफ्तर पहुंचा। यहा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मुलाकात 24 मई को हुई त्रिपक्षीय बैठक का हवाला दिया गया। यही नहीं निवेशकों ने बिल्डर की वित्तीय स्थिति की तत्काल जानकारी मांगी।  वहीं, निवेशकों ने निर्णया लिया कि वह आज सीईओ से मुलाकात कर सीधे तौर पर निवेशकों के हितों की रक्षा व बिल्डर से वित्तीय स्थिति स्पष्ट करने को कहेंगे। 

Tags:    

Similar News