हरदोई पुलिस ने किए 2 वाहन चोर गिरफ्तार, बाइक एवं इंजन बरामद
उत्तर प्रदेश में की हरदोई शहर कोतवाली पुलिस ने आज दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी संख्या में बाइक और उनके इंजन बरामद किए
हरदोई। उत्तर प्रदेश में की हरदोई शहर कोतवाली पुलिस ने आज दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी संख्या में बाइक और उनके इंजन बरामद किए।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली शहर पुलिस ने सूचना के आधार पर गाॅंधी तिराहा के पास चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर उमेश और ज्ञानेन्द्र को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे एवं निशादेही पर चोरी की 21 मोटर साइकिलें और 16 बाइक इंजन तथा अन्य पार्टस आदि बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि पूछतांछ पर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि हरदोई और आसपास के जिलों से वाहनों की चोरी कर, उनकी नम्बर प्लेट बदलकर, ग्राहक मिलने पर वाहनों को बेच देते हैं। चोरी की जो गाड़िया बिकती नहीं हैं, उनको काटकर उनके पार्टस बेच देते हैं। गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।