हरदोई: मोटरसाइकिल की टक्कर में 2 युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश में हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में कार और मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मृत्यु हो गयी।;

Update: 2017-12-05 11:39 GMT

हरदोई।  उत्तर प्रदेश में हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में कार और मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बेनीगंज कोतवाली इलाके में हरदोई-सीतापुर मार्ग पर कल देर रात हरदोई की ओर से जा रही मोटरसाइकिल की सीतापुर की ओर से आ रही कार से टक्कर हो गई।

मोटरसाइकिल कार के नीचे फंस गई और उसमें आग लग गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मृत्यु हो गयी। घटना के बाद कार सवार लोग कार छोड़कर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल में मिले कागजों के आधार पर मृतक की पहचान कासिमपुर क्षेत्र के रीठवा निवासी दीपक के रूप में हुई जबकि उसका दूसरा साथी बजरंगी है।

Tags:    

Similar News