कांग्रेस में शामिल होंगे हार्दिक पटेल!

गुजरात में पाटीदार युवा नेता हार्दिक पटेल जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं;

Update: 2019-03-07 14:05 GMT

नई दिल्ली । गुजरात में पाटीदार युवा नेता हार्दिक पटेल जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही हार्दिक कांग्रेस की टिकट पर गुजरात के जामनगर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष पदस्थ सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कार्यसमिति की 12 मार्च को अहमदाबाद में होने वाली है । कांग्रेस में शामिल होने की खबरों पर हार्दिक ने अभी तक पुष्टि नहीं की है । कांग्रेस कार्यसमिति बैठक के बाद पार्टी के शीर्ष नेता एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उसी में हार्दिक पटेल के शामिल होने का औपचारिक ऐलान किया जाएगा । हार्दिक पटेल जामनगर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते है ।

आपको बतादें कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य  है । यही वजह है कांग्रेस अपनी पूरी ताकत गुजरात में लगाना चाहती है । पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां पूरी ताकत झोंक दी थी और यही वजह थी कि यहां बीजेपी 99 के फेर में फंस गई थी ।हार्दिक पटेल ने विधानसभा में अहम भूमिका अदा की थी । इसीलिए लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस इसका फायदा उठाना चाहती है ।

Full View

Tags:    

Similar News