हार्दिक पटेल का कांग्रेस को अल्टीमेटम

हार्दिक पटेल ने शनिवार को ट्वीट कर कांग्रेस को चेतावनी देते हुए  कहा कि 3 नवंबर 2017 तक पाटीदारों को संवैधानिक आरक्षण देने पर अपना रुख साफ करे और बताए कि वह संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी।;

Update: 2017-10-28 16:19 GMT

नई दिल्ली।  हार्दिक पटेल ने शनिवार को ट्वीट कर कांग्रेस को चेतावनी देते हुए  कहा कि 3 नवंबर 2017 तक पाटीदारों को संवैधानिक आरक्षण देने पर अपना रुख साफ करे और बताए कि वह संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी।

हार्दिक ने राहुल गांधी को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि कांग्रेस अपना स्टैंड क्लीयर नहीं करती तो राहुल गांधी के साथ भी सूरत में वही होगा जो अमित शाह के साथ हुआ था।

3/11/2017तक कोंग्रेस पाटीदार को संवैधानिक आरक्षण कैसे देंगी,उस मुद्दे पर अपना स्टेण्ड क्लीयर कर दे नहीं तो अमित शाह जैसा मामला सूरत में होगा

— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 28, 2017


 

हार्दिक की इस चेतावनी से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि 3 नवंबर को राहुल गांधी के सूरत दौरे पर हार्दिक पटेल उनको समर्थन की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन अब कांग्रेस को झटका लगता नजर आ रहा है।

कांग्रेस चाहती है कि पाटीदार उनके पक्ष में आ जाए, क्योंकि गुजरात में पटेलों की आबादी करीब 15% है। राज्य की करीब 80 सीटों पर पटेल समुदाय का प्रभाव है।  पटेल बीजेपी के मुख्य वोट बैंक माने जाते रहे हैं।

 बीजेपी के 182 में से 44 विधायक पटेल जाति से आते हैं, लेकिन वर्तमान समय में पाटीदार बीजेपी से नाराज चल रहे हैं, अगर ऐसे में पाटीदारों का साथ कांग्रेस को मिलता है, तो बीजेपी के किले में सेंधमारी आसान होगी। 


 

Tags:    

Similar News