10 स्मार्ट शहरों की घोषणा जल्द की जायेगी: हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि दस और स्मार्ट शहरों के नामों की घोषणा जल्द ही की जायेगी।;
नयी दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि दस और स्मार्ट शहरों के नामों की घोषणा जल्द ही की जायेगी।
पुरी ने आज यहां फिक्की स्मार्ट शहर सम्मेलन 2018 को संबोधित करते हुए कहा, “ स्मार्ट शहर मिशन तेज गति से आगे बढ रहा है ।
अब तक इसके लिए 90 शहरों का चयन किया जा चुका है । एक लाख 40 हजार करोड़ रूपये की लागत वाली 3000 परियोजनाएं क्रियान्वयन के अलग- अलग स्तर पर हैं।
उन्होंने कहा कि यह मिशन परियोजना क्रियान्वयन के क्षेत्र में नये मानदंड स्थापित कर रहा है और पिछले ढाई सालों में 90 शहरों को इस मिशन के लिए चुना गया है।
इन शहरों के लिए 20 हजार करोड़ रूपये से अधिक राशि की परियाेजना या तो पूरी हो चुकी है या फिर पूरी होने वाली है। सोलह हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं के लिए निविदाएं मंगायी गयी हैं और एक लाख करोड़ रूपये की परियोजनाओं के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जा रही है। शहरी विकास के क्षेत्र में यह सबसे तेजी से बढ रही परियोजनाओं में शुमार है।
शहरी कार्य मंत्री ने कहा कि यह मिशन जीवन स्तर में सुधार के विजन को हासिल करने की दिशा में बड़ा कदम है और इससे विशेष रूप से गरीब, महिला , बुजुर्गों और दिव्यांगों को फायदा होगा।