हरदा नगर पालिका ने बांटे नि:शुल्क मास्क
मध्यप्रदेश के हरदा में नगर पालिका ने ‘एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान’ के तहत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब पांच सौ नि:शुल्क मास्क वितरित किये है।;
हरदा । मध्यप्रदेश के हरदा में नगर पालिका ने ‘एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान’ के तहत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब पांच सौ नि:शुल्क मास्क वितरित किये है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार हरदा नगर पालिका द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ ही पुलिस विभाग, यातायात विभाग के सहयोग से नगर में आने वाले ग्रामीणजनों एवं नागरिक जनों को पांच सौ मास्क निशुल्क वितरित किए गए। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनना बहुत ही आवश्यक है। यह एक घातक बीमारी है जो कि केवल एक व्यक्ति को नहीं बल्कि उस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले अनेक व्यक्तियों को संक्रमित करती है। इसलिए निवेदन है कि मास्क अवश्य पहने।
सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव द्वारा बताया गया कि एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान दिनांक 1 अगस्त 2020 से लेकर 14 अगस्त तक हरदा नगर पालिका द्वारा चलाया जा रहा है।